-मतदान केंद्र पहुंच देखी सुविधा, इनायत नगर, कुमारगंज और खण्डासा थाने की पुलिस ने किया निरीक्षण
मिल्कीपुर । मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदाता मतदान कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन इसी दिशा में तैयारी कर रहा है। इसीक्रम में गुरुवार को पुलिस टीमें मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। पेयजल, बिजली आदि की मतदान केंद्र में उपलब्धता की रिपोर्ट पुलिस टीमें उच्चाधिकारियों को करेंगी। उपचुनाव में 255 मतदान केंद्र व 414 बूथ बनाए गए हैं।
चार जोनल तो 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट देखेंगे व्यवस्था
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 04 जोनल मजिस्ट्रेट औऱ 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। वहीं चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार को सर्किल के थाना कोतवाली इनायत नगर, थाना कुमारगंज और खण्डासा थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पुलिस टीम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान बूथों पर लाईट, शौचालय, पानी की व्यवस्था देखी गई और अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मिल्कीपुर में 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच नामांकन होना है और 5 फरवरी को मतदान होगा।इसे देखते हुए प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुट गया हैं। मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर मिली कमियों को ठीक करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को दुरुस्त करने के लिए वार्ता की गई ।
प्रभारी निरीक्षक थाना खण्डासा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दर्जनभर मतदान केंद्रों का पुलिस पार्टी के साथ निरीक्षण किया। मिली कमियों को दूर करने लिए निर्देशित भी किया गया है।
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अलग से खोलने होंगे बैंक खाता
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अनुसार विधान सभा उप निर्वाचन-2025 में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को एक बैंक खाता अलग से खोले जाने हैं। बैंक खाता नामांकन से पूर्व खोला जाना है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को इसी खाते के माध्यम से चुनाव सम्बन्धी समस्त लेने-देन किये जाने है। उन्होंने जनपद के समस्त बैंको को निर्देश दिया है कि एक अलग काउन्टर खोल कर निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों का खाता खोला जाना सुनिश्चित करायें।