पेट्रोल पम्प कर्मी बैंक में पैंसा जमा करने जा रहे थे एसबीआई डोगरा शाखा, सफेद इंडिगो पर सवार थे लुटेरे
अयोध्या। पेट्रोल पम्प से एंगर वाहर से बैंक पैंसा जमा करने जा रहे वाहन को सफेद इंडिगो पर सवार चार असलहाधारी बदमाशों ने कोटसराय के पास ओवरटेक कर रोंका और तमंचा लगाते हुए 16 लाख 20 हजार रूपये छीनकर फरार हो गये।
एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नवरंग सिंह के आशी पेट्रोल पम्प से सोमवार को लगभग 1.10 बजे पम्प कैशियर सोनू व चालक छोटेलाल 16 लाख 20 हजार रूपये एसबीआई शाखा डोगरा जमा करने के लिए निकले अभी वह कोटसराय के पास पहुंचे ही थे तभी सफेद इंडिगो पर सवार चार बदमाशों ने पेट्रोल पम्प वाहन को ओवरटेक कर रोंक लिया। बदमाश तमंचा लहराते हुए कार से उतरे और बैंक कैशियर से बैग छीन लिया जिसमें धनराशि रखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि मौका मुआयना के बाद पता चला कि इंडिगो कार सवार बदमाश कुंवरि चन्द्रावती डिग्री कालेज मार्ग से रूपया लूटकर भाग गये चूंकि इस लूट की सूचना पुलिस को दोपहर 1.30 बजे मिली इसलिए पुलिस लुटेरों का पीछा नहीं कर सकी। घटना की सूचना पाकर एसपी ग्रामीण के अलावां डीआईजी ओंकार सिंह, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार सहित अनेक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू किया। पुलिस आलाधिकारी पेट्रोल पम्प पर भी गये और सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जिससे यह पता चल सके कि क्या इंडिगो कार व लुटेरों की फुटेज आयी है या नहीं। फिलहाल टीवी फुटेज में कार नहीं दिखाई पड़ी।
दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट के कारण पेट्रोल पम्प मालिकों में धन की असुरक्षा का भाव प्रबल हो चुका है और वह अपने को असुरक्षित समझने लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है माना जा रहा है कि इस मामले में मुखबिरी हुई है लुटेरों का मुखबिर कौन है यह जानने की कोशिश पुलिस कर रही है।