-10 जनवरी से 17 तक होगा नामांकन,18 को जांच, 20 को नाम वापसी
अयोध्या। प्रदेश में हॉट सीट बनी मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए डुगडुगी बज गई है। जिल्स प्रशासन भी पूरी तैयारी के साथ निष्पक्ष चुनाव को कमर कस लिया है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग से तारीख का ऐलान होने के बाद बुधवार को जिला अधिकारी चन्द्र विजय सिंह पत्रकार वार्ता आयोजित कर उपचुनाव की तैयारियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
बताया कि जिला प्रशासन निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 10 जनवरी से नामांकन शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 निर्धारित है। नामांकन के बाद 18 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जिसके बाद 20 जनवरी को नाम वापसी होगी। 5 फरवरी को मतदान तो 8 फरवरी 2025 को मतगणना होगी।
मिल्कीपुर विधानसभा में है 255 मतदान केंद्र, बनाए जाएंगे 414 मतदेयस्थल
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग 07 मतदाता है। उन्होंने बताया कि युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा में 255 मतदान केन्द्र व 414 मतदेय स्थल बनाये गये है। मिल्कीपुर क्षेत्र को 04 जोन में बांटा गया है, जिसके लिए 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है।
इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।