in

एमआईसी मुम्बई व डायमंड क्रिकेट अकादमी लखनऊ ने जीते मैच

स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-7 के पांचवे दिन खेले गये दो मैच

अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-7 के पांचवे दिन भी दो मैच खेले गये। आज के मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये आये मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर व बैच लगाकर किया। मुख्य अतिथि ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दिन का पहला मैच एम आई सी मुम्बई व डायमण्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमण्ड क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 18 ओवर में 80 रन पर आल आउट हो गई। डायमण्ड क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज शुभम ने 17 रन व सलमान ने 13 रन बनाए। वही एमआईसी मुम्बई के वसीम, प्रशान्त ने 3-3 विकेट व मो0 इनामुल ने 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआईसी मुम्बई ने 13वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते हुये मैच पर विजय प्राप्त कर ली। एमआईसी के कबीर ने 36 रन बनाए। दिन के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि एचडीएससी बैक के ब्रान्च हेड प्रतीक राय का स्वागत आयोजन अध्यक्ष अनित सिंह व आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा दीपू ने माला पहनाकर व बैच लगाकर किया, आये हुए मुख्य अतिथि ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। दिन का दूसरा मैच आर्बिस किर्लोस्कर व डायमण्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले डायमण्ड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए। डायमण्ड के बल्लेबाज शुभम ने 61 रन व गिलमान ने 28 रन बनाए। किर्लोस्कर के गेंदबाज बिलाल व प्रकाश ने 1-1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किर्लोस्कर की टीम 119 रन ही बना सकी। किर्लोस्कर के बल्लेबाज बिलाल ने 24 व रीतेश ने 41 रन बनाए डायमण्ड के गेंदबाज गिलमान व सलमान ने 2-2 विकेट हासिल किये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गिलमान हुए। एफपीएल प्रवक्ता मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर सन्दीप वैश्य, विवेक साहू, दीपेन्द्र श्रीवासतव, सैय्यद आसिफ, रतनसिंह, डॉ0ओ0पी0 सहाय, गगन जायसवाल, सैय्यद मो0 हमजा, आदि लोग मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जनता केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान : शरद शुक्ला

माइक्रो लेबल पर योजना बनाकर काम करें अधिकारी : डा. अनिल कुमार