मिल्कीपुर । अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले ही इनायतनगर पुलिस कोतवाली क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। शुक्रवार को पुलिस ने इनायतनगर कस्बा स्थित संदीप हीरो ऑटो सेल्स के हाल में बाजार के व्यापारियों सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की।
बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने एक स्वर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही। स्पेक्टर इनायतनगर अशोक कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद संभ्रांत लोगों से कहा कि व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले भड़काऊ मैसेज को आगे ना बढ़ाएं जिससे कि शांति व्यवस्था खराब हो भड़काऊ मैसेज भेजने वालों की सूचना पुलिस तक पहुंचेगी तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायतनगर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या विवाद पर फैसला नजदीक है। फैसले आने पर दोनों ही समुदाय के लोगों में आपसी भाईचारा और शांति बनाएं रखने के लिए यह बैठक की गई है।
शांति कमेटी की बैठक में सौहार्द बनाये रखने का दिया संदेश
6