अयोध्या। मां पाटेश्वरी मेमोरियल अस्पताल बल्लाहाता में नवजात शिशु केयर सेन्टर एनआईसीयू का उद्घाटन करते हुये महापौर ऋषिकेश उपाध्याय एवं महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि नवजात शिशुओं का बेहतर इलाज अब अपने नगर में भी उपलब्ध है यह हम सबके लिए गौरव की बात है। अब तक अभिभावको को नवजात शिशुओं के इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन उन्हें शहर में ही इलाज की सुविधा मिलेगी। सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह टिल्लू, भाजपा नेता अमल गुप्ता, रामकुमार राय, पत्रकार वीएन दास एवं प्रसिद्व सर्जन डा.वी.दास ने कहा कि इस अस्पताल में शिशुओं का बेहतर इलाज तो होगा ही इसके साथ साथ यहां पर शिशुओं के देखभाल की भी सुविधाएं है। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। अतिथियों का स्वागत बुके देकर डा.दीपक श्रीवास्तव, डा.अंजली श्रीवास्तव, सुभाष चन्द, शिवचन्द, निहारिका, सुरेश चन्द्र, शिल्पी, कात्यायनी, आरूषि, हरीश, मीना, लाडली ने स्वागत किया। फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन के बाद अस्पताल की मुख्य चिकित्सका डा.अंजली श्रीवास्तव ने अस्पताल में मौजूद उपकरणों से शिशुओं का कैसे इलाज होगा, इसके बारे में भी बताया। इस अवसर पर पार्षद बृजेन्द्र सिंह, अशोका द्विवेदी, देवेन्द्र मिश्र दीपू, दिवाकर सिंह, मधुकर श्रीवास्तव, अशोक सिन्हा, हरिनन्दन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Check Also
बीमा सखी योजना प्रारम्भ पर महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प
-भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डल कार्यालय फैजाबाद में 250 महिलाओ ने प्रधानमंत्री को लाइव …