in ,

गुरूपूर्णिमा पर रामनगरी में उमड़ा जन सैलाब

– लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नानकर अपने गुरू का किया पूजन अर्चन

अयोध्या। रामनगरी में कोरोना काल में पहली बार अयोध्या में गुरु पूर्णिमा के मौके पर जन सैलाब उमड़ा पड़ा। जहाँ लाखों श्रद्धालु सरयू घाट पर स्नान कर मंदिरों में पूजा पाठ के साथ अपने अपने गुरु महाराज का भी पूजन अर्चन कर रहे हैं।. लेकिन इस दौरान प्रशासनिक सख्ती सिर्फ बाजारों पर ही नजर आई.

अयोध्या के सभी मंदिरों में अपने गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मौके पर आस्था और भक्ति में डूबे हुए पहले श्रद्धालु सरयू में स्नान कर प्रमुख मंदिरों में नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित भगवान श्री राम लला के दर्शन कर रहे हैं उसके बाद अपने गुरु देव की भक्ति में मंदिरों में उमड़ पड़े और अपने गुरु को अन्न, वस्त्र, फल, जल से भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुआ है पूर्व में कोरोना की दूसरी लहर ने बड़ी तबाही मचा दी अब तीसरी लहर से बचने के लिए शासन प्रशासन तैयारियों में है।

तो वहीं आज अयोध्या में देखने वाला यह जन सैलाब एक बार फिर से लहर को चुनौती देता नजर आ रहा है। सरयू घाट से लेकर मठ मंदिरों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के लाखों लोग जमा हुए हैं। लेकिन प्रशासनिक सख़्ती सिर्फ बाजारों पर दिखाई देती रही शनिवार लॉक डाउन के कारण सभी दुकान बंद रही। और प्रशासनिक व्यवस्थाएं बाजारों पर बनी रही। वही सीओ अयोध्या आरके राय का कहना है कि गुरु पूर्णिमा के साथ साथ आज शनिवार का दिन है यहां श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है यातायात सुरक्षा को लेकर 45 जगह एलोजोन में बैरियर लगा रखे हैं हनुमानगढ़ी के चारों ओर अपनी फोर्स लगा रखे हैं। हमारी सुरक्षा एजेंसी लगी है।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बुझे चिराग : दो सगे भाइयों की करंट से मौत

84 कोसी परिक्रमा पथ विकसित होने से मिलेगा दोहरा लाभ : लल्लू सिंह