अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एडीएम नगर/मेलाधिकारी वैभव शर्मा व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ नयाघाट व राम की पैड़ी का किया स्थलीय निरीक्षण। मण्डलायुक्त श्री मिश्र ने नयाघाट पर जल बैरीकेटिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें महिला श्रद्धालुआंे के वस्त्र बदलने के लिये बनाये गयें अस्थाई घरांे का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग को राम की पैड़ी के जल की गंदगी को जाल से साफ करने के कार्य में तेजी लाने निर्देश दिय और कहा कि यह कार्य कल शाम से पूर्व पूर्ण कर लें। नागेश्वर नाथ मंदिर के साथ-साथ अन्य प्रमुख मन्दिरों व प्रमुख स्थलों पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था सुदृण करने के निर्देश दिये। उन्होनें नगर निगम को राम की पैड़ी पर जमा कूड़े को शीघ्र हटवाने तथा राम की पैड़ी, घाटों व अन्य सभी प्रमुख स्थलो की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी सड़क पर कोई भी जानवर न दिखें। कल शाम को मण्डलायुक्त पुनः करेंगे राम की पैड़ी का स्थलीय निरीक्षण। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि चैत्र रामनवमी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सौंपे गये कार्यो को पूरी जिम्मेदारी से निभायें। इस अवसर पर डीपीआरओ, सिंचाई विभाग, चिकित्सा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने राम की पैड़ी का किया स्थलीय निरीक्षण
26
previous post