in ,

रात के अंधेरे में करता था बकरी चोरी, भेजा गया जेल

-पड़ोस में लगने वाली बकरा मंडी में चोरी की बकरियां बेंचता था पकड़ा गया युवक

मिल्कीपुर।  कुमारगंज पुलिस ने बकरी चोर को चोरी की बकरी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इटौंजा गांव निवासी महताब पुत्र दराब की दो बकरियां घर के दरवाजे पर बंधी थी। रात में करीब दो बजे बकरियों के चिल्लाने पर जब घर के लोग नींद से जगे तो देखा कि एक बकरी गायब है‌। घर वालों ने रात में ही खोजबीन शुरू कर दी।

लेकिन बकरी का कोई पता नहीं लगा। सुबह महताब पड़ोसी जनपद अमेठी के रानीगंज बाजार में लगने वाली बकरी मंडी पहुंच गए व बकरी खोजने लगा तो देखा कि गांव के ही पवन कुमार पुत्र रामकृपाल उम्र लगभग 20 वर्ष चोरी की बकरी बेचने के लिए पहुंचे हैं।

जब महताब ने पवन से पूछा कि बकरी तो मेरी है, आपको कहां से मिली तो वह कुछ नहीं बोला और भागने की कोशिश किया। लेकिन महताब ने उसे पकड़ लिया और कुमारगंज थाने लाकर चोरी की बकरी सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि आरोपी के खलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी तथा बकरी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

श्रीराम के चरणों में पीएम मोदी, रामलला के समक्ष हुए दंडवत

दो पक्षों में विवाद, एक की मौत, आधा दर्जन घायल