in ,

दो पक्षों में विवाद, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

-पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा

सोहावल । रौनाही थाना क्षेत्र की नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज कोरियन टोला निवासी दो पक्षों में सोमवार की रात हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल दलित युवक अर्जुन पुत्र राम अवतार उम्र लगभग 22 वर्ष की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई।

पड़ोसी चिंता कहार के परिजनों के साथ साफ सफाई और कूंडा आदि फेंकने को लेकर हुए विवाद में देर रात जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें चले लाठी डंडे के कारण दोनो पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। उन्हे पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है घायलों में युवक अर्जुन की हालत नाजुक होने से लखनऊ रिफर कर दिया गया था।

रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने घायल युवक अर्जुन की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में घायल राम औतार उनकी पत्नी की ओर से राम गोपाल की तहरीर पर हत्या सहित अपराधिक धाराओं में केस पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रात के अंधेरे में करता था बकरी चोरी, भेजा गया जेल

मो. इश्तियाक सहित दर्जनों लोगों ने थामा भाजपा का दामन