in ,

ऑक्सीजन पाइपलाइन निर्माण का डीएम ने लिया जायजा

-मास्क नहीं लगा होने पर दो लोगों पर कार्रवाई के निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या का निरीक्षण किया। यहां ऑक्सीजन पाइप लाइन कार्य को देखा। अस्पताल परिसर में बगैर मास्क टहलते मिलने पर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीएम ने चिकित्सकों द्वारा नियमित वार्डों का भ्रमण कर समस्त भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा आदि के उपलब्धता की भी जानकारी ली।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सालय को आवश्यकतानुसार समय से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हो रहे हैं। समस्त भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें प्रदान की जा रही हैं।

चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में चल रहे ऑक्सीजन पाइपलाइन संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया तथा सीएमएस को कार्य में तेजी लाने व समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में दो व्यक्तियों को बिना मास्क लगाए पाए जाने पर उनके वाहनों को चालान करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पुलिस की तत्परता से खोया बच्चा परिजनों को मिला

डीएम ने कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शननगर का किया निरीक्षण