-कसौधन समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
गोसाईगंज। नगर कसौधन समाज के तत्वाधान में युवा कसौधन समाज द्वारा आयोजित दशरथ वाटिका में महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमे नवनियुक्त कसौधन समाज के युवा नगर अध्यक्ष राहुल कसौधन के साथ लगभग 75 मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराया गया। समारोह का शुभारम्भ महर्षि कश्यप जी के प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद कसौधन, रामकृष्ण गुप्ता मौजूद रहे। संचालन कर रहे हेमंत कसौधन ने महर्षि कश्यप ऋषि के जीवन दर्शन पर चर्चा की। इस मौके पर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि कसौधन समाज के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र प्रसाद कसौधन ने कहाकि समाज की संख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों पर समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि टैक्स के रूप में वैश्य समाज के व्यापारी सर्वाधिक योगदान देते हैं। इसलिए सरकार को उनकी सुरक्षा और सम्मान की व्यवस्था करनी चाहिए। प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रामकृष्ण कसौधन ने कहाकि लोकतंत्र में कसौधन समाज की मजबूती के लिए अब आवश्यक हो गया है कि गांव से लेकर लोकसभा तक सभी चुनाव में अपनी भागीदारी हो। राजनीति में समाज की भागीदारी वर्तमान में शून्य है। पार्टी कोई भी हो लेकिन अपने समाज का कोई व्यक्ति चुनावी मैदान में हो तो अपने समाज की प्रतिबद्धता दल के प्रति नही बल्कि समाज के प्रत्याशी के प्रति रखें और सहयोग करें। हार जीत की चिंता से परे होकर चुनाव लड़े जाएं। इसमें कसौधन वैश्य समाज के लोगो का एकजुट होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे समाज के लोगो के पास सत्ता की चाबी होगी और समस्याएं आसानी से हल हो सकेगी। वही इस मौके पर समाजसेवी हनुमान सोनी ने कसौधन समाज के नगर अध्यक्ष विजय कसौधन व नवनियुक्त युवा कसौधन समाज के अध्यक्ष राहुल कसौधन को माला पहनाकर व गदा देकर उनका मान सम्मान करते हुए कहाकि अच्छे कामों के लिए हम सदैव आप सबके साथ आपका सहयोग करते रहेंगे।
हमारे लायक कोई भी सेवा हो आप हमें बताएं हम भी ऐसे नेक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।हमसे जो सहयोग होगा हम सहयोग भी करेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल,अवधेश स्वर्णकार,राजेश अँगियार, कसौधन समाज के राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुध्न लाल गोपाल, राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर कसौधन, विशिष्ट अतिथि में नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश पप्पू, मंडल अध्यक्ष पवन कसौधन, दर्शन नगर मंडल महामंत्री हेमंत कसौधन, बैजनाथ, विजय नगर युवा नगर अध्यक्ष राहुल फ्लावर महामंत्री सर्वेश कुमार मोनू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम जी मोनू, नवाब कसौधन संजय कसौधन, दीपक कसौधन आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।