अयोध्या। विभिन्न हिन्दू वादी संगठनो व सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा अयोध्या स्थित क्षारेश्वरनाथ पर स्थित पीपल वृक्ष के नीचे हवन कर सूर्य व शनि देवता से पाकिस्तान के विनाश की निवेदन किया गया धर्मसेना अध्यक्ष संतोष दूबे ने कहा कि पुलवामा सहित अन्य सभी आतंकी घटनाओं की बदला लिये जाने की आवश्यकता है,पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है,प्रधानमंत्री देश हित ने उचित निर्णय लें। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, अधिवक्ता मनीष पान्डेय ने कहा कि पाकिस्तान को विश्व के मानचित्र से मिटा ने कहा समय अब चुका है,पाकिस्तान के साथ डिप्लोमैसी की भाषा बंद होनी चाहिये,भारत को बुद्ध की नीति नहीं बल्कि युद्ध की नीति अपनानी होगी ज्योतिषाचार्य प्रवीण शर्मा ने कहा पचास जवानो के बदले पचास मिसाईलें पाकिस्तान पर छोडी जानी चाहिंये,चाहे अब पाकिस्तान के विरूद्ध परमाणु युद्ध की करना पडे पर यह समस्या जड सहित समाप्त होनी चाहिये,सामाजिक कार्यकर्ताओ वेद प्रकाश राजपाल ने कहा कि जिसे तरह वर्ड सेंटर पर हुऐ हमले की मुंह तोड जबाब अमेरिका ने दिया वैसा ही जबाब भारत को पाकिस्तान को देना चाहिये हवन कार्यक्रम ने प्रमुख रूप से विजय तिवारी,दीपक तिवारी,सतीश वैदिक,महेन्द्र प्रसाद रावत,दिलीप यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पाकिस्तान के विनाश के लिए किया हवन
5
previous post