जुम्मा की नमाज के बाद मदीना मस्जिद सराय पर हुई शोक सभा
गोसाईगंज। दहशतगर्द हैं तो मुसलमान हो ही नहीं सकते, इस्लाम में बेगुनाहों के कत्ल और वतन से गद्दारी के लिए कोई जगह नहीं है। उक्त बातें मरकजी मुस्लिम मसाइल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद वैस अंसारी ने जुम्मा की नमाज के बाद मदीना मस्जिद सराय पर शहर इमाम हाजी अब्दुल हक बरकाती की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं प् उन्होंने कहा कि इस स्तब्ध कर देने वाली कायराना घटना मैं शहीदों को एवं उनके परिवारों को तथा घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए निसंदेह शब्दों का अभाव है प् कल पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सैनिकों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर इमाम सहित पूरे मुस्लिम समाज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जहां एक तरफ शहीदों को श्रद्धांजलि दी वहीं दूसरी तरफ उनका गुस्सा भी जाहिर हुआ शहर इमाम ने इस्लाम में दिए गए प्रावधानों का हवाला देते हुए बताया कि आतंकवादी सिर्फ नाम से मुसलमान हैं उनका इस्लाम या मोहम्मद साहब से कोई लेना देना नहीं है भारत का मुसलमान पूरी तरह अपने देश के साथ खड़ा है और इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है प् श्रद्धांजलि सभा में अकबाल हुसैन हाफिज मोहम्मद रफीक अब्दुल वफा हाजी इसरार अहमद सफर उल्लाह हाजी अब्दुल अजीज डॉक्टर जफर फिरदौस अंसारी सकलेन अनवर नूरुल हसन मौलाना मोहम्मद आजम इरशाद अहमद सहित काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।