-पशु मालिकों ने कहा कि लगे होते पहले टीके तो ना होती मौत
सोहावल। पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में पशुओं में होने वाली जानलेवा लंपी,खुरपका रोग ने पांव पसार लिया है। बीते सप्ताह कमलेश सिंह की बछिया, केशव राम की बछिया,सुरेंद्र गोस्वामी की गाय,शिव कुमार सोनी की बछिया सहित आधा दर्जन पशुओं की मौत होने की पुष्टि पशु मालिकों ने करते हुए बताया कि पुश चिकित्सा विभाग अगर पहले खुरपका,मुंह पका अन्य रोगों का टीका लगाया होता तो आज पशुओं की मौत हो रही है वह ना होती।
पशु चिकित्सा प्रभारी सोहावल मनोज कुमार वर्मा और डा0 नीरज गुप्ता ने बताया कि यह वायरस जनित बीमारी है। जानकारी होने पर उपचार किया जा रहा है। इससे बचाव के लिये पशु पालकों को सलाह भी दी जा रही है।