-खिलाड़ियों व कोचों के लिए आवासीय व्यवस्थाएं बेहद खराब, 17 मंडलों की टीमें हुईं प्रभावित

अयोध्या। अयोध्या में प्रादेशिक विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और कोचों के लिए आवासीय व्यवस्थाएं बेहद खराब हालत में हैं।अयोध्या के एमएलएम इंटर कॉलेज में रह रहे खिलाड़ियों ने खराब हालात, अंधेरे और अपर्याप्त सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई है।
खराब व्यवस्थाएं आईं सामने
खिलाड़ियों का आरोप है कि उन्हें खराब हालात में रखा जा रहा है, जिससे उनका स्वास्थ्य और प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। विद्यालय में चार्जिंग पॉइंट, सुलभ शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है और नहाने के लिए टूटी बाल्टियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
17 मंडलों की टीमें हुईं प्रभावित
इस प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें से 17 मंडलों की टीमें अयोध्या पहुंच चुकी हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि और शहरों में गए तो वहां की स्थिति बेहतर मिली, लेकिन अयोध्या की स्थिति सबसे खराब है। या प्रतियोगिता अयोध्या शहर के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम भीमराव अंबेडकर में आयोजित हो रही है।
क्या है प्रशासन की जिम्मेदारी?
सरकार और प्रशासन को खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखना चाहिए। अयोध्या जैसे शहर में ऐसी स्थिति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं मिलेंगी।