स्थान-स्थान पर भण्डारे का किया गया आयोजन
फैजाबाद। जयंती पर भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। कलकारखानों में विशेष पूजन का आयोजन हुआ भगवान की स्तुति के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। संध्याकाल स्थान-स्थान पर भण्डारा का आयोजन हुआ।
सहादतगंज क्षेत्र के तोगपुर कॉलोनी में स्थित नलकूप खण्ड कार्यशाला में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई इस कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता महेश पांडे, सहायक अभियंता ज्ञानचंद्र तिवारी, अवर अभियंता विजय कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र गौतम, प्रवीण कुमार, हरिप्रसाद पाठक आदि कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में विद्युत उपकरण सिविल लाइंस में अवर अभियंता मनोज मौर्य की अगुवाई में पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला फैजाबाद कार्यालय में अवर अभियंता इंजीनियर ज्योति दुबे की मौजूदगी में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव आनंद पांडे अनूप कुमार व विकास मौर्य मौजूद रहे शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना इस कार्यालय में विधिवत की जाती है जो आगामी वर्षों में भी जारी रहेगा। इसी कड़ी में विद्युत उपकेंद्र लालबाग में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई पूजन अर्चन संपन्न होने के बाद लाल बाग विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता इंजीनियर संतोष कुमार ने प्रसाद वितरण किया इस मौके पर उपखंड अधिकारी पंकज तिवारी दुर्गेश सिंह संग्राम जनार्दन यादव अनुराग श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे विद्युत उपकेंद्र चैक में भी अवर अभियंता इंजीनियर आर के यादव की देखरेख में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की गई कुल मिलाकर सोमवार को सभी सरकारी विभागों के यांत्रिक शाखाओं में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अयोध्या विधायक के पुत्र अमल गुप्ता ने गद्दोपुर स्थित अपने वर्कशॉप पर विधि विधान से हवन पूजन किया पूजन के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया द्य इस दौरान दीपक सिंह गब्बर, संजय सिंह, मनोज सिंह, रामतीर्थ, राजेश सिंह , मुन्ना सिंह, विनय मौर्या, अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
श्री मरी माता मन्दिर नाका में विश्वकर्मा जयंती पर विशेष आयोजन किया गया। पुजारी चंचल दास ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर मनोज जायसवाल, राजेन्द्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, महंत राजू दास, अवधेश तिवारी, सुप्रीत कपूर, रामजी पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, राम सजीवन पाण्डेय, मोदन मंगवानी, सन्नी, आकाश आदि मौजूद रहे। अन्त में प्रसाद वितरण किया गया।