चौबीस घंटे के भीतर दूसरी वारदात
अयोध्या। बेखौफ बदमाश पैदल ही आए और लखनऊ हाइवे किनारे एक पेट्रोल पम्प से एक लाख 40 हजार की नकदी लूट कर चलते बने। वारदात सोमवार की देर रात लगभग दो बजे की है। कैंट थाना क्षेत्र में 24 घन्टे के भीतर पैट्रोल पम्प कर्मियों से हुई ताबड़तोड़ लूट की दो वारदातों से कारोबारियों में दहशत है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर मौका मुआयना किया है।
लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट थाना क्षेत्र स्थित दराबगंज इलाके में हाईवे किनारे पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप का संचालन प्रदेश के सीतापुर जनपद निवासी शलभ सिंह की ओर से किया जाता है। पेट्रोल पंप के सेल्समैन आकाश गुप्ता ने बताया कि रात के लगभग 2ः00 बजे वह केबिन में बैठकर खाना खा रहा था जबकि उनका साथी सेल्समैन उमेश कुमार पंप की मशीन के पास था। आकाश का कहना है कि इसी बीच दो लोग धड़धड़ाते हुए केबिन में घुसे और उसके ऊपर तमंचा तान दिया। बदमाशों ने नकदी के बारे में पूछताछ की। जानकारी से इंकार पर उसकी पिटाई की ओर दहशत फैला कर पास में रखा लगभग 15-16 सौ रुपया छीन लिया। तमंचे की नोक पर रखकर बदमाशों ने कैश दराज की तलाशी ली और बैंक में जमा कराने के लिए रखी नगदी तथा काउंटर में रखे बिक्री के रकम को अपने कब्जे में कर लिया। बदमाश बाहर निकले और उन्होंने पंप की मशीन के पास मौजूद सेल्समैन उमेश कुमार के साथ हाथापाई की ओर उसको भी धमका कर उसके पास रखी 15-16 सौ की नकदी छीन ली। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी के बाद मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस को पेट्रोल पंप पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। पुलिस ने घटना के समय मौजूद पेट्रोल पंप के दोनों सेल्समैन आकाश गुप्ता तथा उमेश कुमार से पूछताछ की लेकिन दोनों का कहना था कि बदमाश किसी वाहन से आए थे या नहीं? यह वह लोग नहीं देख पाए। पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील कुमार का कहना है कि घटना के समय वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बदमाश पेट्रोल पंप से बिक्री की रकम समय लगभग एक लाख 40 हजार रुपये लूट ले गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा है। एसएसपी,सीओ सिटी, कैंट थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने पड़ताल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने बताया कि पंप कर्मियों ने पूछताछ में बदमाशों की तादाद दो बताई है। घटना में प्रयुक्त किसी वाहन के बाबत वह स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। प्रथम दृष्टि आशंका है कि बदमाश स्थानीय ही रहे होंगे। मामले के जल्द खुलासे के लिए कैंट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।