कहा-सिर्फ 40 दिन तक अगर कोई सांसद, विधायक रहता है तो उसे आजीवन पेंशन मिलती है 40 साल तक नौकरी करने वाले व्यक्ति को पेंशन क्यों नहीं
अयोध्या। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मचारियों द्वारा 2004 की पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राज कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया और कहा की कर्मचारियों की मांग जायज है । प्रदेश की योगी सरकार राज्य कर्मचारियों की मांगों को पूरा करें और पुरानी पेंशन नीति को बहाल करें ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहां की सिर्फ 40 दिन तक अगर कोई सांसद व विधायक रहता है तो उसे आजीवन पेंशन मिलती है 40 साल तक नौकरी करने वाले व्यक्ति को पेंशन क्यों नहीं उन्होंने मांग की जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कर्मचारियों को 2004 के पूर्व पेंशन नीति को बहाल करने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है दिल्ली कि आम आदमी पार्टी सरकार की तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी प्रदेश के राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति को बहाल करें ।
उन्होंने कहा कि अटेवा सहित सभी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश में लंबे समय से पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं प्रदेश की योगी सरकार किसानों युवाओं की समस्याओं की तरह राज कर्मचारियों की पेंशन की मांग के साथ बी जुमलेबाजी कर रही है उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों और युवाओं के साथ किए गए वादे से मुकर गई है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह जी ने देश के सर्वोच्च सदन राजसभा में उत्तर प्रदेश और देश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर सदन में आवाज उठा चुके हैं । आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह कहा कि प्रदेशभर के कार्यकर्ता राज्य कर्मचारियों के आंदोलन के साथ हैं और जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ता उनके आंदोलन में भी शामिल होगे ।