The news is by your side.

महिला खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए क्वालीफाई मैच

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के खेल प्रांगण में नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहले मैच में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय को वाक् ओवर के द्वारा विजय मिली। दूसरे मैच में चौधरी डीएल विश्वविद्यालय सिरसा और एचपी विश्वविद्यालय शिमला के बीच मैच में शिमला ने 5 पॉइंट और एक इनिंग से मैच जीता। तीसरे मैच में जम्मू विश्वविद्यालय और एमडी विश्वविद्यालय रोहतक के मध्य मैच में रोहतक 9 प्वाइंट और एक इनिंग से विजयी रहा। अगले मैच में लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के बीच मैच में लखनऊ विश्वविद्यालय 11 पॉइंट से विजयी घोषित हुआ।
नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी महिला खो-खो प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आई. बी. सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में आयोजन सचिव डॉ संतोष गौड़ और आयोजन समन्वयक डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अयूब सिद्दीकी, डॉ. कपिल राणा, दीपिका सिंह, डॉ. संघर्ष सिंह, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा ने प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए बधाई एवं जीत की शुभकामनाएं दी। आयोजन समन्वयक डॉ. मुकेश वर्मा ने बताया कि आज क्वालीफाई मैच खेले गए है इसके बाद सभी टीम टॉप फोर के लिए आपस में भिड़ेगी।
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय निर्णायकों में राकेश यादव, राजेश कुमार वर्मा, सरवरे आलम, संतोष सिंह, जगेसर सैनी, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रताप सिंह, नवीन वर्मा, अरविंद यादव, ओम शिव तिवारी, मंजीत, रंजीत, बृजेश कुमार यादव, अमित मिश्रा, एवं राम बहादुर पाल रहे। इस मौके पर डॉ. बृजेश यादव, डॉ. अनुराग पांडेय और बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी, स्वयं सेवी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.