कुर्मी समाज ने महाकुम्भ से दिखाई ताकत, सियासत में मांगी मजबूत दावेदारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिले के कोने- कोने से जुटी भीड़ से गदगद दिखे आयोजन समिति के नेता


अयोध्या। कुर्मी समाज का महाकुंभ हाइवे के किनारे पूरा काशीनाथ के पास एक बाग में संपन्न हो गया। अपने समाज की भीड़ जुटाने में सफल रहे इस आयोजन से जुड़े आयोजकों ने जहां अपनी एकता पर बल दिया।वहीं अपनी सामाजिक ताकत का एहसास कराते हुए सियासत में अपनी मजबूत भागीदारी भी रखने का प्रयास किया। सियासी दलों को अप्रत्यक्ष रूप से चेताया कि कुर्मी समाज की अनदेखी अब सियासी दलों को भारी पड़ सकती है।

रविवार 20 दिसम्बर को भारी भीड़ के साथ शुरू हुए इस समाज के जमावड़े में जिले भर से ही नहीं आसपास के कई जिलों से भी समाज के लोग इकट्ठा हुए और सरदार पटेल, साहू जी महाराज सहित शिवाजी की जय जयकार के बीच अपने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए शक्ति प्रदर्शन करना इस कुंभ का उद्देश्य बताया। समाज के बुजुर्ग शिव प्रसाद पटेल की अध्यक्षता और कृष्ण कुमार पटेल के संचालन में हुए इस कुर्मी महाकुंभ में बोलते हुए आयोजकों में प्रमुख जय करन वर्मा ने कहा यह कुर्मी समाज के हित और स्वाभिमान का महाकुंभ है। इसका संदेश पूरे देश में जायेगा।

अब इस समाज की अनदेखी करने वालों को समाज आइना दिखायेगा। राजेश वर्मा गोसाईगंज ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा और एकता दोनों बहुत जरूरी है। अब आवश्यकता इस बात की है कि जातिगत जागरूकता को सियासत की जागरूकता में बदला जाय। अशोक कुमार वर्मा,पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वामी नाथ वर्मा,राम लखन पटेल महाविद्यालय के प्रबंधक शत्रोहन पटेल , तिलक राम वर्मा, अम्बेडकरनगर की लीलावती, राम सागर वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, राम सिंह पटेल, प्रधान राम शंकर वर्मा, इंदु भूषण वर्मा, हरैया के चन्द्र शेखर वर्मा, बीकापुर से ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, प्रधान अनूप कुमार वर्मा,गुजरात के चिराग पटेल ,राम सागर वर्मा,आदि संबोधन कर्ताओं में शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  भवदीय पब्लिक स्कूल में छात्र-परिषद चुनाव सम्पन्न, छात्रों को दी गई जिम्मेदारी

मौजूद लोगों में विकास वर्मा, श्रीप्रकाश वर्मा, संजय वर्मा,अरविंद पटेल, अनूप वर्मा, विवेक वर्मा, जगजीवन पटेल,धर्मेंद्र पटेल, ओम प्रकाश वर्मा, राम अंजोर वर्मा, संग्राम पटेल,अभिनीति वर्मा आदि सहित जिले के हर विकास खण्ड और अम्बेडकरनगर से आये बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोगों की भीड़ से मैदान भरा रहा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya