-पांच दिनों तक एक ही आसन में बैठकर निराजल रहकर रचा इतिहास
अयोध्या। रामनगरी के डा. स्वामी महेश योगी ने मेरठ में अनवरत 101 घण्टे में 2551 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर भारत के नाम एक और अनोखा इतिहास रचा है। शताब्दी नगर मेरठ में अनवरत 101 घंटे निराहार, बगैर जल ग्रहण किए 2551 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वामी महेश योगी ने आध्यात्मिक क्षेत्र में भारत का गौरव बढ़ाया है।
इस अनुष्ठान को दुनिया की सबसे बृहद साधना के रूप में एशिया बुक रिकॉर्ड ने अपने रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया है।अयोध्या के संत/आध्यात्मिक गुरु स्वामी महेश योगी ने धार्मिक जागृति एवं जन कल्याण को कई अनुष्ठान किए हैं। अपने संस्थान दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के नाम उनका यह 120वां विश्व कीर्तिमान है।
20 दिसंबर प्रातः 8 बजे से 24 दिसंबर दोपहर एक बजे तक चला अनुष्ठान
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पुनीत गोयल केशव ने बताया कि पंचवटी एनक्लेव, शताब्दी नगर, मेरठ में दिव्य निर्माण ट्रस्ट द्वारा 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 8ः00 बजे से 24 दिसंबर 2024 दोपहर 1ः00 दिन मंगलवार तक अनवरत 101 घंटे तक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने एक ही आसन में बैठकर तथा निराजल व निराहार रहकर बिना रुके अनवरत 2551श्री हनुमान चालीसा पाठ का जनकल्याण का महा यज्ञानुष्ठान को पूर्ण किया है।
यह अनुष्ठान जन-जन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार करेगी तथा युवाओं को धर्म और आध्यात्म के प्रति व आध्यात्मिक शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगी। श्री हनुमान चालीसा पाठ के इस दिव्य अनुष्ठान को किसी एक व्यक्ति द्वारा, एक स्थान पर, एक ही समय में, सबसे अधिक हनुमान चालीसा का पाठ करने को विश्व सबसे बड़ा एकल अनुष्ठान मानकर 27 दिसंबर 2024 को एशिया बुक रिकॉर्ड में अपनी रिकॉर्ड बुक में भी अंकित कर लिया है।