अयोध्या। मंकर संक्रांति पर्व पर मरी माता मन्दिर नाका में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मन्दिर के पुजारी चंचल दास ने आये हुए श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री के अलावां मनोज जायसवाल, राजेन्द्र प्रताप सिंह, करन त्रिपाठी, प्रेम पाण्डेय, अवधेश तिवारी, रामजी पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, अरविन्द मिश्रा, रामजी शर्मा, रोहिताशु चन्द, पप्पू मास्टर, सालू, सुमन, प्रेम कसौधन, बंशी, शिवा, सन्नी, मोहन संगतानी, सोनू आदि मौजूद रहे।
इसी तरह विकास खंड पूरा क्षेत्र के सूर्यवंशी परिवार के कुलदेवता मंदिर, ग्राम कर्मा के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति एवं हरित प्राधिकरण के मॉनिटरिंग कमेटी के जोन चेयरमैन जस्टिस डी पी सिंह ने सत्य आश्रम में देव फाउंडेशन के वैनर तले पुष्प राज डिफेन्स एकेडमी के प्रबंधक रिटायर्ड सूबेदार मेजर प्रदीप सिंह द्वारा प्रशिक्षित किये जा रहे सुरन वर्मा ,हरिओम सिंह,कुंदन सिंह,अखिलेश ,सूरज गौरप्रिंस सिंह रितेश मौर्य,प्रभात वर्मा,अमीर नाथ वर्मा,संजय यादव,आदि 33 बच्चों को ट्रेग सूट वितरित किया ।इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ,प्राचार्य अमित सिंह सोनू,बब्बन सिंह, राजेन्द्र सिंह जाना पुर, रितेश सिंह, चौधरी गुरु प्रसाद सिंह, सुरेस सिंह,रघुनाथ सिंह, बम बहादुर सिंह,राम अभिलाख सिंह,रनजीत सिंह ,अमीर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन
3
previous post