in

करुणा सेवा संस्थान ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

– 15 युवाओं ने किया रक्तदान

अयोध्या। करुणा सेवा संस्थान द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के रक्त दान केंद्र पर किया गया शिविर के मुख्य अतिथि माननीय वेद प्रकाश गुप्ता जी विधायक अयोध्या व भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर की उपस्थिति मैं रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया।

शिविर के आयोजन भाजपा नगर उपाध्यक्ष सचिन सरीन व आशीष चौधरी भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अयोध्या विधायक ने कहा कि इस कोरोना काल में रक्तदान कर के आप सभी ने बहुत पुनीत कार्य किया है चूंकि इस समय जिला अस्पताल में रक्त की काफी कमी हो गई है इस समय ये कार्यक्रम आयोजित करवा के निवर्तमान जिला मंत्री अयोध्या महानगर देवेन्द्र मिश्रा दीपू ने सराहनीय भूमिका निभाई है हम आप सभी युवाओं के स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

आयोजक भा0ज0पा नगर उपाध्यक्ष सचिन सरीन ने कहा की रक्तदान करके नवयुवक लोगों के अंदर जागरूकता लाना है और कहा कि रक्तदान करने से किसी एक व्यक्ति की जान बचती है इसलिए हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा आगे आकर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान शिविर में, 26 युवाओं ने रक्त जांच करवाई व 15 युवाओं रक्तदान किया जिसमें सौरभ सरीन, अमित कुमार, आशीष सिंह,जावेद अख्तर, अजय अग्रहरि, विशाल गुप्ता, वैभव सिंह, आलोक शर्मा एस पी सिंह, प्रिंस जायसवाल, विवेक सरीन रक्तदान किया। उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप समाजसेवी सुप्रीत कपूर, सुमित सरीन, भाजपा नगर उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, कपिल मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सी0बी0एन0 त्रिपाठी, व ममता खत्री वाशु गुप्ता, अतुल मौया, आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अविवि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ

लोडर आटो पलटने से दो घायल