The news is by your side.

झाड़ियों के बीच बोरे में मिला जीवित नवजात बच्चा

 

सोहावल-फैजाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र के पूरे कीरत कांटा चैराहा स्थित एक मिठाई की दुकान के पीछे झाड़ियों के बीच बोरे में बंद नवजात बच्चा बरामद हुआ। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चे को स्वस्थ्य रखने के लिये सी एच सी सोहावल में भर्ती कराया गया है।

Advertisements

मंगलवार की सुबह कांटा चैराहे के पास अपना टैक्सी वाहन विक्रम चालक के हवाले कर देवराकोट निवासी जय प्रकाश पांडेय लघु शंका के लिये दुकान के पीछे झाड़ियों की ओर गया था। अचानक उसे नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी । अगल- बगल तलाश किया तो झाड़ियों के बीच ही एक बोरे में बंद नवजात बच्चा दिखाई पड़ा।  जीवित और स्वस्थ्य था। खबर अगल बगल के लोगों को हुई तो भीड़ जमा हो गयी। सूचना १०० नम्बर पर पुलिस को मिली तो पी आर वी ४४९ के प्रभारी उप-निरीक्षक इंतियाज अहमद, सिपाही अर्जुन सिंह व चालक जगराम मौके पर पहुँचे। पुलिस ने  बिना देरी किये बच्चे को जय प्रकाश की मदद से स्वस्थ्य रखने के लिये अपने ही वाहन से सी एच सी सोहावल पहुँचाया। जहां एन आई सी यू में बच्चे की निगरानी चिकित्सक कर रहे हैं।   प्रभारी अधीक्षक सी एच सी सोहावल डा० ए के सिंह ने बताया कि लावारिश लगभग एक दिन का नवजात बच्चा पुलिस ने सी एच सी पर भर्ती कराया है ।चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बच्चे को कहीं से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।

Advertisements
इसे भी पढ़े  प्रधानमंत्री का चेहरा ज़रूरी नहीं देश से भाजपा और मोदी को हटाना ही लक्ष्य : डॉ. निर्मल खत्री

Comments are closed.