राम बारात के दौरान जय श्रीराम की रही गूंज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

भगवान का डोला व झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र

फैजाबाद । बीती शाम राम बारातों के नाम रही। पूरा नगर जय श्री राम के नारों एवं राम जी की सेना चली जैसे भजनों से गुंजायमान रहा। रामलीला प्रभारी प्रेम नाथ राय ने बताया कि कोठापार्चा, साहबगंज, फतेहगंज, हैदरगंज एवं जप्तीवजीरगंज की राम बारातों मंें भगवान का डोला एवं झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। कोठापार्चा की राम बारात का स्वागत केन्द्रीय समिति के कार्यालय शुभम् हाट पर अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सह संयोजक गगन जायसवाल, तारकेश्वर शर्मा, डाॅ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, सुप्रीत कपूर, रोहित अग्रवाल, रोहिताश्वचन्द्र राजू, केशव बिगुलर, राजेश गौड़, बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक, रविन्द्र यादव, अंकुश गुप्ता, अश्विनी प्रताप सिंह एवं तुषार जायसवाल आदि ने किया। कोठापार्चा की रामबारात की अगुवाई अध्यक्ष सिद्धार्थ महान सिकन्दर, भानुप्रताप अग्रहरि, धनन्जय कौशल, अशीष महेन्द्रा, ललित शर्मा, डाॅ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, शोभित कपूर, किशन सोनी, कन्हैया लाल यादव, चन्दन, राजेन्द्र सिंह वैभव, सूरजभान पाल, शैलेन्द्र शर्मा, अतुल चैरसिया, अमन, दीपक चैरसिया, भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एवं दिनेश जायसवाल आदि कर रहे थे। फतेहगंज की राम बारात की अगुवाई गल्ला व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, बाबू रेवत प्रकाश श्रीवास्तव, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, सुरेश मित्तल, नीरज सिंघल, रूप नारायण साहू, ज्ञान चन्द्र मंगल, पार्षद अन्नू जायसवाल, सौरभ मित्तल, करमवीर राय, अश्विनी तिवारी लालू, अशोक गुप्ता, राजेश बंसल, नवनीत कंछल, अभिषेक सिंघल, अनिल मित्तल, जुगुल जायसवाल आदि ने किया। फतेहगंज की रामबारात में भगवान का डोला एवं शंकर जी की झांकी तथा बन्दर एवं मदारी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। साहबगंज की रामबारात की अगुवाई पाटनदीन गुप्ता, सुखदेव यादव, चन्दन गुप्ता आदि कर रहे थे। भगवान के डोले पर अशोक सिंह एवं पं0 लाल जी तिवारी भक्तों को प्रसाद वितरण कर रहे थे। पूरे नगर में दुर्गापूजा कमेटियों एवं नगर के सम्मानित लोगों द्वारा भक्तों हेतु विभिन्न भण्डारों का आयोजन किया गया था जिसमें फतेहगंज चैराहे पर मनीष गुप्ता द्वारा आयोजित पुलिस चैकी फतेहगंज की श्री श्री जय माँ काली दुर्गापूजा समिति का भण्डारा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा जहां सायंकाल 7 बजे से रात भर भण्डारा चलता रहा। जोनल प्रमुख देवकाली जोन अतुल सिंह ने बताया कि हैदरगंज रामबारात की अगुवाई राजन गुप्ता, अमन गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव एवं मनोज गुप्ता आदि ने किया। हैदरगंज की रामबारात में रावण द्वारा भगवान शंकर से कैलाश पर्वत पर युद्ध एवं पराजित होकर भगवान शंकर की शरण में आने की झांकी एवं माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर राक्षस के वध की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। सेक्टर प्रभारी पूर्वी जोन राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि श्री बाल रामलीला समिति जप्ती वजीरगंज की रामबारात की अगुवाई कृष्णा प्रसाद मौर्या, महेश मौर्या दिनेश, ऋषिकेश मौर्या, रविन्द्र मौर्या, राजन, गोपाल, पे्रमशंकर यादव, सचिन, जगजीवन प्रसाद गुप्ता, गणेश मौर्या, संतोष सोनकर आदि ने किया। जहां साहबगंज की रामबारात खवासपुरा, गुदड़ीबाजार, चैक घण्टाघर, रिकाबगंज, कसाबबाड़ा, फतेहगंज, बजाजा, रीडगंज कोतवाली के सामने से होते हुये अमानीगंज जाकर फिर वापस आकर मन्दिर पर पूर्ण हुई वहीं शेष रामबारातें फतेहगंज, कसाबबाड़ा, रिकाबगंज, चैक घण्टाघर, गुदड़ीबाजार, राठहवेली होकर वापस अपने स्थानों पर पूर्ण हुई। समस्त राम बरातों का सैकड़ों स्थानों पर पुष्प वर्षा, माल्र्यापण एवं पूजन अर्चन के साथ स्वागत हुआ। रिकाबगंज में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस प्रभारी जे0एन0 चतुर्वेदी, सह संयोजक गगन जायसवाल, तारकेश्वर शर्मा, अशोक कनक, शिवजी गौड़, अवधेश तिवारी, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर, रोहित अग्रवाल, रोहितश्वचन्द्र राजू, अजय विश्वकर्मा, अवधेश अग्रहरि, राजेश गौड़, बजरंगी साहू, दीपक गौतम, अमित कनौजिया, अश्विनी प्रताप सिंह, विशाल गुप्ता, तुषार जायसवाल, संजीत सिंह, रविन्द्र यादव, नीरज पाठक, डाॅ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह आदि ने सभी रामबारातों का स्वागत करते हुये डोलो पर सजे हुये स्वरूपों की आरती उतारी एवं माल्र्यापण किया एवं सभी रामभक्तों को प्रसाद वितरण भी किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya