रुदौली । अतिक्रमण को लेकर सार्वजनिक मार्ग पर नियम को लागू कराने वाले स्वयं अतिक्रमण कर नियम तोड़ने का काम कर रहे हैं। यह नजारा रुदौली नगर पालिका सीमा क्षेत्र के बारामासी पौशाला के समीप देखा जा सकता है। लोक निर्माण विभाग के अधीन निर्माण खंड – 2 ने अपना गैंग हट व सरकारी स्टोर सन 1970 से बना रखा है। जबकि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भेलसर से उमापुर मार्ग का निर्माण करोड़ों की लागत से कराया गया है। इसके बावजूद भी मार्ग से सटे अवैध रूप से बने सरकारी स्टोर को लोक निर्माण विभाग ने नहीं हटवाया। और न ही पीएमवाई मार्ग निर्माण कार्यदाई संस्था ने हटवाया। जिससे आए दिन इस अवैध निर्माण स्थल पर आवागमन के दौरान मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जो जांच का विषय है।
ज्ञातव्य हो कि भेलसर रुदौली वाया उमापुर पीएमवाई मार्ग रुदौली विधान सभा के महत्वपूर्ण मार्गों में सुमार है। प्रतिदिन इस मार्ग से भारी संख्या में वाहनों का आवागमन अबाध रुप से जारी रहता है। यह मार्ग अयोध्या व अमेठी जनपद को जोडता है। एक तरफ शासन व प्रशासन सार्वजनिक मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण को लेकर फरमान जारी करते हैं। वहीं शासन का अंग लोक निर्माण विभाग स्वयं रुदौली के बारामासी पौशाला पर अवैध रूप से सरकारी स्टोर कायम कर यह खुली चुनौती दी है कि प्रदेश की योगी सरकार मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। जबकि लोक निर्माण विभाग के संविधान में बने हुए डामर मार्गों के दोनों तरफ मानक के अनुरूप ही भवनों का निर्माण होता है। निर्धारित दूरी के मध्य अवैध निर्माण नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी रुदौली में खुलेआम नियम कायदे व कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। इस अवैध निर्माण से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।रुदौली पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि वैश्य व महामंत्री अजय कुमार गुप्ता ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व जिलाधिकारी अयोध्या से पुरजोर मांग की है कि अविलंब पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्ग के किनारे किए गए अवैध निर्माण को ढहाया जाए। जिससे सुचारू रूप से आवागमन बहाल हो सके।
पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्ग के किनारे किया गया अवैध निर्माण
20
previous post