The news is by your side.

सामूहिक अवकाश लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने दिया धरना

अयोध्या। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अनुशांगिक संगठनों उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, संस्कृत शिक्षक कल्याण परिषद, उर्दू अरबी मदरसा टीचर्स एसोसिएशन ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी तथा संचालन अजीत सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षकों ने सभा करके सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। भीषण ठंड में सरकार विरोधी नारेबाजी गर्मी पैदा कर रही थी। धरने के उपरांत विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।
जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने 5000 शिक्षकों को सामूहिक अवकाश लेकर धरने में शामिल होने का दावा किया। धरने को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की नीतियां शिक्षकों के सम्मान पर कुठाराघात कर रही है, उन्होंने प्रधानाध्यापक पद समाप्त किए जाने, संविलियन और विद्यालयों को बिजली पंखा, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, बाउंड्री वॉल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं लिपिकों का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए कहा बिना संसाधन के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संभव नहीं। शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने अपने संबोधन में कहा इस सरकार की मंशा साफ नहीं है सरकार की नीतियां सरकारी स्कूलों के निजी करण की तरफ इशारा कर रहे हैं जिसे शिक्षक समुदाय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष रामानुज तिवारी ने आंदोलन कर रहे शिक्षकों की जायज मांगों को ना मानना सरकार के तानाशाही रवैया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्रीआलोक त्रिपाठी ने सरकार की नीतियों को शिक्षक विरोधी बताया। जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अजीत सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी शिक्षकों से टकराया है वह सत्ता में कभी वापस नहीं आया। पूर्व अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती ने भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। वक्ताओं में संतोष यादव,राजेश दुबे, अजय सिंह, आलोकेश रंजन, रामकृष्ण गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, उदयभान सिंह प्रधानाचार्य मदन लाल मुंन्नालाल इंटर कॉलेज, संजीव चतुर्वेदी ,सत्यप्रकाश तिवारी ,उमाकांत पांडे, अनूप पांडे ,भूपेश तिवारी, राजेश सिंह आदि प्रमुख रहे। वक्ताओं ने सरकार पर जमकर प्रहार किया और बीच-बीच में सरकार विरोधी नारों से सभा स्थल गुंजायमान दादा।इस अवसर पर आरिफ खान, अविनाश पांडे, शैलेंद्र वर्मा, महेंद्र यादव, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, अमरनाथ वर्मा, प्रवीण वर्मा ,सत्येंद्र गुप्त, योगेश्वर सिंह, विजय यादव ,पंकज पांडे, संजय सिंह, सतेंद्रपाल सिंह, समीर सिंह, भगवती गुप्ता, विजय शुक्ला, भगवती यादव, रविंद्र गौतम, प्रवेश कुमार, संतोष सिंह, मिठाई लाल, अरविंद पाठक, संतोष यादव, प्रहलाद ,मो. गयास, मो.जमाल, विजय शुक्ला, राजेश तिवारी ,संजीत वर्मा, सीमा सिंह, मिठाई लाल, शमशाद अहमद, धर्मवीर भारती ,राम निहाल यादव, के पी सिंह, द्वारकाधीश उपाध्याय, देवनारायण, मो. शाहिद ,अशोक यादव, रमेश यादव ,प्रिया कांत पांडे, दुर्गेश, शशिधर द्विवेदी, रामगोपाल यादव, श्री लालराव, शिवकुमार यादव, यमुना लाल यादव, सत्येंद्र पाल सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, पवन तिवारी आदि शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों के हुजूम के साथ धरने पर प्रतिभाग किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.