in ,

अयोध्या के विभिन्न प्रमुख कॉरिडोरो को फूलों से सजाने की पहल

-मण्डलायुक्त ने सभी सरकारी भवनों के परिसर में बोगनवेलिया के पौधे लगाने के लिए कहा

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के विभिन्न प्रमुख कॉरिडोरो को फूलों से सजाने की पहल के अन्तर्गत रामपथ सहित प्रमुख पथों के किनारे अवस्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के प्रभारी अधिकारियों एवं सरकारी आवासों में निवासित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन अधिकारियों के आवास या कार्यालय रामपथ सहित अन्य पथों के किनारे स्थित है वे सभी अपने कार्यालय के परिसर में तथा बाउण्ड्री के अन्दर पथ के किनारे विभिन्न रंगों वाले बोगनवेलिया के पौधे लगवाये ताकि बड़े होने पर बाउंड्री वाल पर अच्छा दृश्य दिखे।

उन्होंने बताया कि ये बोगनवेलिया के पौधे कठोर होते है जिन्हें कोई जानवर नही खाते है और इनकी ज्यादा रखरखाव की भी जरूरत नही होती है इनमे 07 से 08 माह में फूल आने लगते है। उन्होंने गुप्तारघाट के आसपास की सड़कों तथा अकबरपुर बसखारी मार्ग के मीडियन में भी बोगनवेलिया के पौधे लगाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में स्थित सभी सरकारी भवनों के परिसर में बोगनवेलिया के पौधे लगाने के लिए कहा तथा विभिन्न पथों के किनारे स्थित अयोध्यावासियों के आवास के बाउन्ड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया सहित अन्य सजावटी फूलों को लगाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं/तीर्थयात्रियों को अयोध्या की खूबसूरती देखने को मिलेगी। उन्होंने सरकारी कार्यालयों/आवासों के बाउंड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया के पौधे लगवाने के लिए संबंधित से समन्वय करने हेतु अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, डीएफओ प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी एवं पीडब्लूडी, नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  भारतीय सेना से प्रेरित होकर देश की रक्षा का ले संकल्पः प्रो. प्रतिभा गोयल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

इंडस्ट्री व एकेडमिक सहयोग से व्यावहारिक विशेषज्ञता सीखने को मिलेगीः मनोज सिंह

55-अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र: मतदान केन्द्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, वोटिंग कल