-ढिशूम सिनेमा द्वारा थ्री डी फिल्मों का किया जायेगा प्रदर्शन
अयोध्या। जनपद के नवनिर्मित मॉल में स्थित दो छविगृहों की शुरुआत 20 सितम्बर से होने जा रही है। उक्त छविगृहों का उद्घाटन मण्डलायुक्त गौरव दयाल के द्वारा बुधवार को शाम 5 बजे किया जायेगा। छविगृहों का संचालन ढिशूम सिनेमा द्वारा किया जायेगा। छविगृह में म्यूजिक सिस्टम, पर्दे व प्रोजेक्टर, अत्याधुनिक पर आधारित है तथा इसमे 3 डी फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मॉल आफ अवध के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि सजती संवरती अयोध्या में आ रहे श्रद्धालुओं व पर्यटकों की आवश्यकताओं को पूरा करने में यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। जनपद के सिनेमा प्रेमियों के लिए 21 जुलाई से आरम्भ किया जायेगा । उक्त जानकारी मॉल आफ अवध के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह ने दी।