in ,

परमहंस के अनशन को हिंदू महासभा ने दिया समर्थन

-राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त समर्थन पत्र को प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा परमहंस को गया सौंपा

अयोध्या। हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर अनशन कर रहे,तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य परमहंस को अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से आज समर्थन दिया गया, हिंदू महासभा  राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नंदकिशोर मिश्र द्वारा भेजे गए समर्थन पत्र को हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा श्री छावनी पहुंचकर सौंपा गया, समर्थन पत्र में कहा गया है कि हिंदू राष्ट्र के प्रति जगतगुरुआचार्य परमहंस  महाराज के अगाध प्रेम और संघर्ष को देखते हुए उन्हें हिंदू महासभा की ओर से पूर्ण समर्थन प्रदान किया जाता है,

समर्थन पत्र में यह कहा गया है कि वर्तमान समय में अनेक समस्याओं का जन्म हो चुका है जिसकी वजह से संपूर्ण हिंदू समाज खतरे में घिरा हुआ है ,हिंदू समाज के समक्ष गौ हत्या, धर्मांतरण, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक दंगे, लव जिहाद , बड़े स्तर पर हिंदुओं की हत्याएं,और भी न जाने कितनी समस्याएं उपस्थित हैं इन सबको दूर करने के लिए हिंदू राष्ट्र ही एकमात्र समाधान है, समर्थन पत्र में यह भी कहा गया है कि अनेक मुस्लिम राष्ट्र और उनसे जुड़ी हुई आतंकी संस्थाएं भारत में गृह युद्ध करने को आतुर हैं, पाकिस्तान, चीन ,बांग्लादेश ,तथा अन्य मुस्लिम देश द्वारा किए जा रहे षड्यंत्र का एकमात्र मुंहतोड़ जवाब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करके देना होगा ,

इस अवसर पर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के समर्थन में उनके द्वारा किए जा रहे आमरण आसान को सभी हिंदूवादी संगठन समर्थन प्रदान कर रहे हैं हिंदू राष्ट्र के लिए यह आवश्यक है कि सभी रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाए एवं सनातन धर्म के ऊपर आक्षेप लगाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्र कार्यकारिणी मनीष पांडेय ने कहा कि जब विश्व में 57 देश मुस्लिम राष्ट्र है किंतु हिंदुओं का एक भी राष्ट्र नहीं ऐसा क्यों?

जब यहूदी अपने लिए एक अलग देश इजरायल की स्थापना कर सकते हैं तो हिंदू, हिंदू राष्ट्र की स्थापना क्यों नहीं कर सकता, श्री पांडेय ने आतंकी संगठन हमास के विरुद्ध इजरायल द्वारा की जा रही कठोर कार्यवाही का समर्थन किया और कहा कि हम इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं समर्थन पत्र सौंपने वाले प्रमुख लोगों में एकनाथ जी महाराज, जिला मंत्री आदर्श मिश्रा, महंत नवल किशोर दास, सरिता शर्मा, निरंजन शर्मा, गायत्री, राम प्रसाद पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

दिव्य दीपोत्सव-2023 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी

अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित कर बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड