फैजाबाद। एच.सी.जे एकेडमी में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एकेडमी के प्रबंधक सीपी जैन, मुख्य अतिथि श्रीमती मंजुला जैन एवं शिक्षा जैन के द्वारा मां सरस्वती व भारत रत्न सर्व पल्ली राधाकृष्णन की प्र्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ हुई। नर्सरी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों से शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश दुनिया के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए अनेक नाटक व प्रेरणाप्रद व्याख्यान की प्रस्तुति हुई। प्रधानचार्य श्रीमती इंदु ओझा ने विद्यार्थियों को कर्तव्य पथ पर बढ़ने के लिए गुरू के ज्ञान का महत्व समझाया। एकेडमी के प्रबंधक द्वारा कुछ विशष्टि शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधासनिक अधिकारी अशोक ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई दी।
एच.सी.जे. एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मना शिक्षक दिवस
15