– 30 फीसदी निर्माण पूरा, 18 करोड की लागत से हो रहा तैयार, प्राविधिक शिक्षा विभाग ने यूपी सिडको को दिया है निर्माण का जिम्मा
अयोध्या। योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक के निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुई इस परियोजना का लगभग 30 फीसदी कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा हो चुका है। 18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पॉलीटेक्निक के अगले वर्ष अगस्त 2026 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
इससे क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य यूपी सिडको को सौंपा है। यूपी सिडको की देखरेख में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। परियोजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं और प्रशासनिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। यह संस्थान क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा पॉलिटेक्निक
मिल्कीपुर क्षेत्र के लिए यह पॉलीटेक्निक एक वरदान साबित होगा। स्थानीय युवाओं को अब तकनीकी शिक्षा के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का प्रसार होगा।
पॉलीटेक्निक में इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों में डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे, जो युवाओं को उद्योगों के लिए तैयार करेंगे। योगी सरकार का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान के शुरू होने से न केवल मिल्कीपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को भी लाभ मिलेगा।
डेडलाइन तक हैंडओवर कर देंगे प्रोजेक्ट: जगपाल वर्मा
यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता जगपाल वर्मा ने बताया कि मुख्य भवन के शटरिंग का कार्य चल रहा है। चहारदीवारी के प्लास्टर, हॉस्टल छत, वर्कशॉप में नींव कार्य या हो चुके हैं या प्रगति पर हैं। टाइप-1 आवास नींव खुदाई कार्य चल रहा है। हमारी पूरी कोशिश है कि डेडलाइन पूरी होने तक विभाग को हैंडओवर कर देंगे।