The news is by your side.

डाक टिकटों के संग्रह से सामान्य ज्ञान होगा विकसित : एस.पी. सिंह

फिलेटली है किंग आफ हाबी, हावी आफ किंग

अयोध्या। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के फिलेटली दिवस के अवसर पर प्राइमरी स्कूल इब्राहिमपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एवं मेथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज के छात्राओं ने फैजाबाद प्रधान डाकघर में फिलेटली एवं डाकघर के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से भ्रमण किया । प्राइमरी स्कूल इब्राहिमपुर के नौनिहालों ने कैनवास पर उकेरा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का सपना । वहीं दूसरी ओर छात्राएं प्रधान डाकघर में फिलेटली तथा माय स्टैम्प सुविधा का खूब आनन्द लिया इस दौरान फैजाबाद मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने भ्रमण करने आये छात्राओं को फिलेटली से रूबरू कराते हुए बताया कि फिलेटली को “ किंग आफ हाबी – हाबी आफ किंग“ भी कहा जाता है जिसमे रूचि रखने पर किसी भी विषय में डाक टिकटों का संग्रह कर सकते है इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। इसमें रूचि रखने वाले डाकघर में फिलेटली खाता खुलवा सकते है इससे उन्हें नये नये टिकट व उनके बारे में जानकारी घर बैठे ही मिलते रहेगें द्य श्री सिंह ने बताया कि माई स्टैम्प सेवा से अब अपने फोटो वाला डाक टिकट बनवाने का सपना साकार हो गया है माई स्टैम्प सुविधा से स्वयं, सालगिरह, जन्मदिन के अवसर को और यादगार बना सकते हैं । अपने मित्रों को इस अवसरों पर डाक टिकट बनवाकर उपहार देने से उनकी खुशी दोगुनी हो जाती है । माई स्टैम्प की सुविधा में अपने पल को और बेहतरीन एवं यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प जरूर बनवाये, माई स्टैम्प में कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा सकता है । इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर राम तीर्थ वर्मा ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्दोगिकी के इस दुनिया में आज के पीढ़ी सोशल साईट फेसबुक, व्हाट्सएप को अधिक तरजीह दे रहे है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चो को डाक विभाग के फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) से जुड़ें ।श्री सिंह ने पत्र पेटिका के महत्त्व, छात्रों को पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पत्रों के प्रेषण के साथ खाता खोलने के तरीके तथा फिलेटली डाक टिकटों को दिखाकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया और छात्राओं से पोस्कार्ड पर अपने को पोस्टकार्ड पर पत्र लिखवाकर पोस्ट करवाया द्य श्री सिंह ने छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में खूब जानकारी दिया द्य भृमण के दौरान सी एम पाण्डेय, एन एन मिश्रा, कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहें।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.