डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर मे 221 जवानों ने लिया देश रक्षा का संकल्प

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

ब्रिगेडियर जे0के0एस0 विरक ने पास आऊट परेड की ली सलामी

अयोध्या। डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर फैजाबाद में 12 अक्टूबर 2019 को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात 221 रंगरुट्स पास आऊट हुए हैं। डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर के कमांडेंट, ब्रिगेडियर जे0के0एस0 विरक, सेना मेडल साहब ने परेड की सलामी ली। अपनी 34 सप्ताह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात रंगरुटों ने मातृभूमि की सेवा और रक्षा करने की शपथ ली । नौजवानों की कदमों की थाप के साथ डोगरा रेजिमेन्ट के मिलिट्री बैन्ड ने अपनी मधुर धुन की छटा बिखेरते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रंगरुटों को मैडल प्रदान किये गये। सर्वश्रेष्ट रंगरुट का पुरूष्कार रंगरुट चंदरपाल को प्रदान किया गया। शारीरिक क्षमता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रंगरुट अविनाश कुमार, शस्त्र एवं फायरिंग मे रंगरुट विश्व प्रताप सिंह, खेलकूद मे रंगरुट ललित कुमार, ड्रिल मे रंगरुट नीरज वर्मा, शारीरिक प्रशिक्षण में रंगरुट च्ांदन शर्मा तथा रक्षा ज्ञान में रंगरुट भानु प्रताप को मेडल प्रदान किये गये। ब्रिगेडियर जे0के0एस0 विरक, सेना मेडल साहब ने आला दर्जे की ड्रिल व उच्चकोटि के टर्नआऊट के लिये जवानों को शाबाशी दी। परेड का निरीक्षण करने के पश्चात परेड को सम्बोंधित करते हुए ब्रिगेडियर जे0के0एस0 विरक, सेना मेडल साहब ने कहा कि वर्तमान समय मे देश की परिस्थितियॉं चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में देश को आप जैसे होनहार सैनिकों की जरूरत है। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि पास आउट हुए जवान अपनी यूनिट मे पहुॅंचकर, यहॉं सीखे हुनर का सदुपयोग करते हुए अपने दायित्वां का निर्वाहन करेंगे। उन्होनें सभी रंगरुटों को संकल्प लेने के लिये कहा कि हमेशा भारतीय सेना की सर्वोतम सैनिक परंम्परा को बनाये रखना है और रेजिमेन्ट का आदर्श वाक्य कर्तव्यमन्वात्मा अर्थात स्वंय से पूर्व कर्तव्य को अपना मार्ग दर्शन बनाना है।
इस अवसर पर डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर के मिलिट्री बैण्ड ने मधुर धुनें बजाकर सबको आनन्दित किया। बडी तादात में दर्शकों ने इस रोमांचकारी दृश्य को अपने स्मृति पटल पर अंकित किया और स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से बार-बार गूंजता रहा।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya