अयोध्या। दूसरे राज्यों के अपराधी उत्तर प्रदेश में खुद को सुरक्षित मान रहे हैं। मध्य प्रदेश के सतना से अपहरण किये गये दो मासूम जुड़वा बच्चों की लाशें उत्तर प्रदेश के बॉंदा में मिलना प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलता है। यह आरोप सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित बैठक में कहीं। श्री यादव ने 26 फरवरी मंगलवार को जनपद की सभी विधान सभाओं में सेक्टर व बूथ प्रभारियों की तैयारी बैठक में प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है। बैठक में मौजूद सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। जनपद फैजाबाद में 15 दिनों के अन्दर पॉंच बड़ी घटनायें हुई हैं जिसका पुलिस ने अभी तक पर्दाफाश नहीं किया है। अपराधों पर प्रदेश सरकार की पुलिस का कोई नियन्त्रण नहीं रह गया है। आम लोगों में डर व भय का माहौल बना हुआ है। बैठक में मौजूद पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव ने कहा कि प्रदेश व जनपद में ताबड़तोड़ लूट, हत्या, अपहरण व दुष्कर्म की घटनाओं ने अमन-चैन बिगाड़ दिया है। पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। बैठक में एसटी/एसटी व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी छोटेलाल यादव व सपा महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम और महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि असली अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की पकड़ से दूरे हैं। पुलिस बेगुनाहों को फर्जी तरीके से फॅंसाकर लीपापोती कर रही है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 26 फरवरी मंगलवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर अयोध्या विधान सभा की सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन में, मिल्कीपुर की बैठक इनायतनगर स्थित पॉंच नम्बर ट्यूबबेल पर, बीकापुर की बैठक शहीद भवन व रूदौली की बैठक इरशाद मंजिल पर होगी जिसमें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व सभी प्रभारीगण, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। गोशाईगंज विधान सभा की बैठक 27 फरवरी को होगी। प्रवक्ता ने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह जिले में गिरती कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी। बैठक में जनपद में 15 दिनों के अन्दर हुई घटनाओं पर चर्चा हुई जिसमें बीते 20 फरवरी को खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गॉंव की 18 वर्षीय एक युवती का असलहे के बल पर अपहरण कर लखनऊ ले जाकर अपहरणकर्ताओं ने दुष्कर्म किया। बीते 21 फरवरी को मिल्कीपुर के धनैचा गॉंव निवासी 18 वर्षीय मुकेश यादव का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होना, बीते दिनों रौनाही थाना क्षेत्र के बेनीपुर गॉंव का 16 वर्षीय विशाल यादव की हत्या में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं ढूढ़ पायी व मवई थाना क्षेत्र के सरिया व्यापारी पंकज कौशल से बीस हजार व किसान मोहम्मद हुसैन से उनचास हजार रूपये की बदमाशों ने लूट की जिसका आज तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में राम प्रसाद वर्मा, मोहम्मद अपील बब्लू, हरीश सावलानी, तालिब खान, आयुष श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा, मुकेश जायसवाल, रवि साहू, इश्तियाक खान, अमित गुप्ता, रमेश यादव आदि मौजूद थे।
Tags Ayodhya and Faizabad गंगा सिंह यादव सपा
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …