मिस फ्रेशर साक्षी व मिस्टर फ्रेशर चुने गये रजनीश
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में नवागत विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्रों को गायन-वादन, नृत्य, अभिनय, संवाद एवं माॅडलिंग की मनोरंजक प्रस्तुति एवं सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता करायी गयी। कनिष्ठ छात्रों के द्वारा इनमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता एवं प्रस्तुति के आधार पर एमसीजे प्रथम सेमेस्टर से मिस फ्रेशर साक्षी श्रीवास्तव एवं मिस्टर फ्रेशर रजनीश पाण्डेय को चुना गया। बी-वाॅक पाठ्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर आशीष त्रिपाठी एवं मिस फ्रेशर हिमांशी सिंह को चुना गया। इस अवसर पर विभाग के समन्वयक प्रो0 के0 के0 वर्मा व शिक्षक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 आर0एन0 पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा एवं छात्र-छात्राओं में शोभा, प्रीति, युक्ति, दिपाली, वर्षा, अम्बरीश, सूर्यकांत, वैभव, प्रशांत, वासुदेव, राकेश, स्वप्निल, शिवेन्द्र, पवन, प्रेमचन्द्र सहित अन्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.