भारतीय दूतावास अबूधाबी संयुक्त अरब अमीरात में यू पी परिवार यू. ए ई द्वारा पहली बार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया, उत्तर प्रदेश के साँस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
मुख्य अतिथि डॉक्टर धरम सिंह अधिकारी भारतीय दूतावास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने कहा देश की तरक्की और खुशहाली में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका है ,अयोध्या निवासी कार्यक्रम के संयोजक विवेक तिवारी ने बताया उत्तर प्रदेश हमारी वैश्विक पहचान है आज पूरे विश्व में यू. पी के लोग हर क्षेत्र में अग्रणी पक्तियों में नजर आते है. काशी नगरी के पंडित अभिषेक तिवारी ने मंत्रोच्चार और सभी के मंगलकामना श्लोक पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया.
सफल आयोजन की शुभकामनाएं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और नि वर्तमान राज्यपाल राम नाईक ,देवदूत वानर सेना के संरक्षक अजित सिंह और उनकी पूरी टीम ने अपने वीडियों संदेश के माध्यम भेजी. बेहतरीन मंच संचालन से डॉ. निशि और रुचिरा ने सभी को जोड़े रखा.
एक से बढ़कर एक लाजवाब नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया चाहे कजरी पर अमृता की टीम हो या रिया और नायरा हो सोनल की टीम ने तो धमाल मचाया तो शालिनी की टीम ने हिन्दुस्तानी संस्कृति और महाकुंभ को बखूबी अपने नृत्य में समाहित किया. नन्ही आर्या की स्टाइल की तो पूछो ही मत, नीतू और पल्लवी के टीम ने दिखा दिया कि यूपी वालों में टैलेंट की कमी नहीं है. श्वेता और उनकी टीम का गाना चलत मुसाफिर तो सभी के जुबान पर छा गया इतना खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया, अमरेश, विपिन , उन्नती, गार्गी , लक्ष्य ,डॉ शालिनी ,कृतिका की टीम की सुरीली आवाज में अलग ही जादू था चाहे वो गीत हो या गीता के श्लोक, रुद्र का अपने पिता जी के साथ गायन अपनी जड़ों की याद दिला गया. इस सफल आयोजन के मुख्य आयोजक विवेक, अभिषेक, विभूति, संजीत रमेश, जय प्रकाश, अविनाश की मेहनत और कुशल प्रबंधन की तारीफ सभी लोगों ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह रंधावा, राजीव शाह कुमार दिवाकर, अनिल केजरीवाल सुमित, पंकज, अमृता , सलोनी विनायक, नंदन मिश्रा दीपक , चंदा भाटिया ,अंशु ने सारे प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेश के आर्थिक सामाजिक राजनीतिक विकास पर अग्रसर के साथ सुख-समृद्धि की मंगल कामनाएं कीं.