-रेलवे बोर्ड से डीपीआर स्वीकृत कराकर कैंट रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास कार्य प्रारम्भ कराने का किया अनुरोध
अयोध्या। अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर अयोध्या को रेल नेटवर्क के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने की मांग उठाई। उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अयोध्या कैंट से प्रयागराज तथा अयोध्या धाम से मनकापुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की आवश्यकता जताई।
रेलवे बोर्ड से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पुर्निविकास का डीपीआर को स्वीकृत करा कर विकास कार्य प्रारम्भ कराने की बात कही। पूर्व सांसद ने बताया कि वर्तमान में दोनों रेल मार्गों पर एकल ट्रैक होने के कारण ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें आती हैं और यात्रियों को असुविधा होती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन रेल लाइनों का दोहरीकरण समय की आवश्यकता है।
उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि स्टेशन के पुनर्विकास हेतु स्थलीय सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति दी जाए, जिससे विकास कार्यों की शुरुआत हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या से देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों द्वारिका, जगन्नाथ पुरी, माता वैष्णो देवी कटरा, व नई दिल्ली, भावनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं शुरू करने की भी मांग की। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा, अयोध्या अंतरराष्ट्रीय महत्व का धार्मिक स्थल बन चुका है। यहां से देशभर के प्रमुख तीर्थों तक सीधी ट्रेनें शुरू होने से श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।