53 परिवारों के हफ्ते भर के लिए खाने का किया बंदोबस्त
रूदौली-फैजाबाद। रुदौली का कोइली का पुरवा सैदपुर आग से तबाही के बाद उबर नहीं पा रहा है। इलाकाई विधायक इनके आंसू पोछने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यहां 53 परिवारों के हफ्ते भर के लिए खाने का बंदोबस्त किया। इन्हें वस्त्र भी बांटे। तपन भरी गर्मी में मंगलवार को विधायक ने गांव पहुंचकर प्रत्येक परिवार से मिलकर कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने एक अग्नि पीड़ित परिवार जिनके यहां बेटी की शादी है में भी मदद का हाथ बढ़ाने का पूरा भरोसा दिलाया। बाद में उन्होंने उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर पीड़ित परिवारों को अस्थाई राहत दिलाने की मंशा से टिन शेड स्थापित कराने खातिर जमीन तलाशने के निर्देश दिए। मंगलवार को चैथे दिन सुबह ही इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव अपने सहयोगियों के साथ आलू, अरहर की दाल, चावल, आटा की पैकेट, चीनी व सरसो तेल समेत खाद्यान्न लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने पहले प्रत्येक पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना। फिर उन्हें खाद्यान्न व वस्त्र बांटे। इस दौरान उनके साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, चैकी प्रभारी नंद हौसिला यादव, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, करिया शुक्ल, राज किशोर सिंह, राम प्रताप, श्याम व कुलदीप सोनकर आदि मौजूद रहे। अग्निकाण्ड से बेघर हुए 53 परिवारों को आवास दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे पहले अस्थाई गुजर-बसर करने के लिए टिन शेड स्थापित कराने की मंशा से विधायक ने एसडीएम पंकज सिंह से जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।