7
रुदौली-फैज़ाबाद। राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर बैनामा का पुरवा चौराहे के पास एक चलती इंडिगो कार में आग लग गई। यह गाड़ी गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। धुआं उठता देखने के बाद चालक ने गाड़ी को रोका ।जिसमे चार लोग सवार थे ।गाडी में आग देख अगल बगल के दुकानदारो ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे । सुचना के बाद भेलसर से पहुँची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी द्वारा करीब 15 मिनट बाद आग बुझा दी गई। इंजन में किसी वायर के शार्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी। हाइवे पर गाड़ी होने के कारण कुछ देर के लिए यहां पर जाम लग गया। उपनिरीक्षक विनय यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी में आग लगने की जानकारी होने पर स्वय मौके पर पहुँचा था ।फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नही होने पायी ।