नगर निगम के भ्रष्टाचार को लेकर शुरू किया आमरण अनशन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जनवादी नौजवान सभा द्वारा तीन दिनों से लगातार दिया जा रहा धरना

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा नगर निगम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में जाम बड़े नाले को खुलवाने,सड़क निर्माण करबाने,नाली बनबाने,बिजली के खंभे लगवाने ,हाउस टैक्स को कम करने,की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में 14 अक्टूबर से अनिष्चित कालीन धरना शुरू हुआ जो 3 दिन लगातार चलता रहा लेकिन नगर निगम प्रशासन समस्याओं का समाधान नही किया।इस कारण आज पूर्व घोषणा के अनुसार 17 अक्टूबर को आज शहीदे आजम भगतसिंह के पार्क में शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके शुरू किया गया।
माल्यर्पण करने वालों में डाक्टर अनिल कुमार सिंह,राजेश कुमार नंद, कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी, धीरज द्विवेदी,शिवधर द्विवेदी,करम चन्द्र भारती,राजेशश्रीवास्तव, शेरबहादुर शेर,संदीप यादव,पल्लन श्रीवास्तव, लतीफ अहमद,ई रिक्शा यूनियन के संयोजक कामरेड इकबाल खन्ना ने माल्यर्पण किया।
दूसरे चरण में भूख हड़ताल में जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी,जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड संदीप यादव,जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर को माला पहना कर डाक्टर अनिल कुमार सिंह और राजेश नन्द ने माला पहना कर स्वागत किया। डाक्टर अनिल कुमार सिंह अनसन कारियों को सुभकामनाये देते हुए कहा कि आज युवाओं को सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर मुक्कमल आंदोलन खड़ा करना होगा।उन्होंने कहा कि नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में हमे सब आपके साथ है।
कामरेड राजेश नन्द ने कहा कि भ्रर्ष्टाचार की लड़ाई में बुद्धजीवी भी आपके साथ है। अनसन में बैठे जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि समस्याओं का जब तक निराकरण नही होगा आंदोलन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर कामरेड राजेश सिंह,सत्यम विश्वकर्मा,कबीर,अनुराग यादव,माकपा नेता रमाजी तिवारी,लालजी विमल,इकबाल,शिवधर द्विवेदी,जनवादी ई रिक्शा यूनियन के नेता अभय यादव रामू, विजय कुमार,संजय कुमार,रामनिहाल पाठक,लतीफ,राजेश नन्द,करम चंद्र भारती,अम्बर जायसवाल, जुहेर, शैलेश सहित दर्जनों साथी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya