in

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई विदाई

अयोध्या। पुलिस महकमें में अपनी अधिवर्षिता आयु पूरी कर शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने वाले दो उपनिरीक्षक तथा एक लीडर फायरमैन को पुलिस लाइन में समारोहपूर्वक विदाई दी गई। सभी को एसएसपी ने अंग-वस्त्र,रामायण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि 31 मार्च को एसएसपी के वाचक पद पर तैनात उपनिरीक्षक राम अवध, खंडासा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक हरी प्रकाश सिंह तथा मिल्कीपुर अग्निशमन केंद्र पर तैनात लीडिंग फायरमैन विजय प्रकाश दिवेदी की विभाग में अधिवर्षिता आयु पूरी ही गई, जिसके चलते तीनों सेवा से निवृत्त हो गए। तीनों की सेवानिवृत्ति को लेकर एसएसपी मुनिराज जी ने अपने कार्यालय में तीनों को अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह तथा रामायण देकर सम्मानित किया और विभाग से विदाई दी।

इस अवसर पर एसएसपी ने उनके पुलिस विभाग मे दिये गये योगदान की प्रशंसा की तथा सुखद भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी पुलिस परिवार सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सीओ सदर डा राजेश तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे

इजिला अस्पताल में सुधा को दी गई विदाई

-अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रही श्रीमती सुधा श्रीवास्तव को जिला अस्पताल के हाल में प्रमुख अधीक्षक डॉ सी बी एन त्रिपाठी की मौजूदगी में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। पीएमएस एसोसिएशन के सचिव डॉ विपिन वर्मा, डॉ एके सिन्हा एवम कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सालय की सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती शोभा यादव, राधिका सिंह चतुर्थ श्रेणी के अध्यक्ष रामबली गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी, हनुमंत दुबे आदि ने सुधा श्रीवास्तव की उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्पिता गोस्वामी एवं अजय प्रताप सिंह मंत्री ने किया। इस अवसर पर महिला अस्पताल की श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, अध्यक्ष पूनम गुप्ता तथा चिकित्सालय की नमिता सिंह देव, श्री अमिता शर्मा, ज्योति सिंह, श्रीमती प्रमिला, इंदिरा राय, नम्रता वर्मा, बिंदा देवी समेत सीनियर नर्सिंग अफसर तथा सुधा श्रीवास्तव के परिवार के लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

यश पेपर मिल में मशीन की चपेट में आया श्रमिक,गला कसने से मौत

एडीजे 3 की अदालत पर खब्बू ने किया आत्मसमर्पण,भेजे गए जेल