The news is by your side.

सपरिवार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया अयोध्या दर्शन

नीरज पटेल ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया स्वागत

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सपरिवार अयोध्या में दर्शन पूजन किया। उन्होंने रामलला का जहां दर्शन किया वहीं हनुमानगढ़ी व कनक भवन में मत्था टेका तथा सरयू नदी के तट पर जाकर आरती की। राज्यपाल के अयोध्या हवाई पट्टी पहुंचने पर मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, नगर अध्यक्ष के अलावा नगर और जनपद के सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया। वह अपने निर्धारित कार्यक्रम श्री रामजन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती पूजन, गुप्तार घाट दर्शन एवं पूजन व अन्य दर्शन सम्बन्घी कार्यक्रमों में भाग लिया। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे तथा यहॉ से पुनः अयेध्या हवाई पट्टी से वाराणसी के लिए प्रस्थान किया। प्रशानिक दृष्टि से जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा राज्यपाल के भ्रमण के निर्धारित स्थानो पर वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा के दृष्टि से तैनाती की गई थी। वहीं अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कोहिनूर पैलेस के प्रबंधक नीरज पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.