विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिला वामदलों का प्रतिनिधि मण्डल
अयोध्या। वामदलों का एक प्रतिनिधिमण्डल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने जनपद में अघोषित विद्युत कटौती पर आक्रोश जताते हुए अबाध विद्युत आपूर्ति की मांग किया। नेताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन में रात्रिकालीन विद्युत कटौती से हो रही दिक्कत से उन्हें अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमण्डल नें अधीक्षण अभियंता से नगर में विद्युत बिलों में व्यापक गडबडी की शिकायत करते हुए कहा गया है कि विभाग के लोगों द्वारा अवैध उगाही की नीयत से पहले बिल में गड़बड़ी की जाती है उसके बाद उसे ठीक करने के नाम पर उगाही होती है। इन नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से जनता को अन्य विभागीय सुविधा देने की मांग किया। वामदलों के प्रतिनिधिमण्डल में भाकपा नेता अशोक तिवारी, सूर्य कांत पाण्डेय, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर भाकपा माले के जिला प्रभारी अतीक अहमद शामिल थे।