मिल्कीपुर । श्रीराम बुलियन का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न व्यापारी स्पर्धा के बाद भी विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा कारोबार श्रीराम बुलियन की सफलता का द्वोतक है।उक्त उद्गार श्रीराम बुलियन परिवार की तरफ से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कंपनी के एमडी रमेश तिवारी एवं अजय मोहन पांडे ने संयुक्त रुप से कहा।श्रीराम बुलियन की वैष्णवी इंटरप्राइजेज, मनी कोल्ड फील्ड माइन्स, श्री राम गुरु बिल्डर्स एंड कॉलोनाइजर्सप्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम इंडस्ट्रीज फार्म ओके व्यापार की छमाही समीक्षा पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि शीघ्र ही अंग्रेजी शराब की सप्लाई अयोध्या जनपद में भी कंपनी शुरू करेगी। इस मौके पर प्रदीप सिंह, सत्येंद्र देव मिश्र, खुसीराम कौशल, अखंड प्रताप सिंह, विकास उपाध्याय ,अंकित कसौधन, शिव प्रकाश चौरसिया, कविता तिवारी, डॉ सन्तोष तिवारी, बिनोद पांडे, धर्मपाल, गयादीन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur अंग्रेजी शराब की सप्लाई भी करेगी श्रीराम बुलियन श्रीराम बुलियन
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …