in ,

करंट से मृत युवती के परिजनों को विद्युत विभाग ने दिया 5 लाख का मुआवजा

मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के कंजी गांव में बीते 6 अगस्त को एक युवती की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। विद्युत विभाग ने बृहस्पतिवार को मृत युवती के घर जाकर परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा है। बता दे कि बीते 6 अगस्त की सुबह कंजी गांव निवासी राम अवध की 20 वर्षीय बेटी किरन शौच को गई थी तभी कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत खंडासा फीडर से संचालित 11 हजार लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

युवती के परिजनों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बेटी के मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाया था। घटना के एक माह बाद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर एस एन यादव ने मृतक युवती के घर पहुंचकर परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक दिया है।

इसे भी पढ़े  भारतीय सेना से प्रेरित होकर देश की रक्षा का ले संकल्पः प्रो. प्रतिभा गोयल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ट्रेन से गायब हुए अहमदाबाद से आ रहे माँ-बेटे

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा : लल्लू सिंह