कहा – मोदी सरकार ने भारत के गौरव को विश्व पटल पर बढाने का काम किया
सोहावल । तहसील क्षेत्र के हनुमान मंदिर अरकुना की बाग में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जन सभा का आयोजन बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ।सभा को सम्बोधन अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने करते हुए कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय चुनौतियों सहित भारत के विकास को लेकर हो रहा है।आज का चुनाव मोदी बनाम अन्य मौका परस्तियों के महागठबंधन के बीच हो रहा है।पटेल ने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद मोदी की सरकार ने भारत के गौरव को विश्व पटल पर बढाने का काम किया है।एक मोदी के लिए कल तक एक दूसरे की जान के दुश्मनों को भी बेजोड़ महागठबंधन करने के लिये विवश कर दिया है।विकास के मामले में मोदी की सरकार ने आयुष्मान योजना में गरीब मजदूर किसान के पांच लाख तक तक मुफ्त इलाज लगभग डेढ लाख,60हजार दिव्यागों के तथा 30हजार विधवाओं को पेशन उज्ज्वला योजना मे डेढ लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन एक लाख को मुद्रा योजना के तहत लोन, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के तहत डेढ़ लाख लोगों को साल के छः हजार रूपये देने का काम मोदी सरकार ने किया है।देश की रक्षा और सेना के गौरव की रक्षा का काम केवल एन डी ए की सरकार ने किया है। इससे बौखलाया विपक्षी का काम केवल मोदी विरोध है।मौजूद भीड़ से कहा कि एक ओर संसद जैसी पवित्र सदन मे आख मारने वाले विपक्षी प्रधानमंत्री बनाने के लिए किसी भी स्तर पर एक हो रहे है। वही दूसरी ओर देश का गौरव बढाने वाले प्रधानमंत्री मोदी हैं।जिन्हें हर गरीब मजदूर की चिंता है।इन दोनों में से एक का चुनाव करने के लिए आने वाली 6मई आपके फैसले की तारीख होगी।सभी से अधिक से अधिक संख्या मे मतदान केंद्र पर पहुचकर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसभा को सम्बोधित करने वालों में मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक पुत्र अमित सिंह चौहान ने भी जनता से अपील किया। इस अवसर पर ब्रहमानंद शुक्ला, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, राम प्रकाश यादव, प्रमोद सिंह, डा अमित सिंह, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, राजेन्द्र पटेल, शक्ति सिंह, डा राकेश वशिष्ठ मौजूद रहे।
3 Comments