अयोध्या। दरभंगा अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले के थाना सरदार पटेल नगर स्थित नारंगपुर निवासी 68 वर्षीय वंदना कंठ पत्नी विष्णु मोहन कंठ दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद जा रही थी। वह एक्सप्रेस टेÑन के कोच नंबर बी-4 के सीट नंबर 33 पर सवार थी।
रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ गई तो अगल-बगल के यात्रियों ने कोच अटेंडेंट और कोच अटेंडेंट ने कंट्रोल रूप के माध्यम से सूचना स्टेशन मास्टर को दी। थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर ट्रेन से उतारकर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात उसको मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है।