-अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुमारगंज से आगे हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। । एनएच 330ए अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 60 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक पासबुक से पहचान की। जिसके बाद पंचनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के इटौंजा गांव निवासी मकसूद बाईक से कुमारगंज आए थे। घर लौटते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई,। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से भारतीय स्टेट बैंक की पासबुक एवं 12000 रुपये मिले हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि 60 वर्षीय मकसूद कुमारगंज में बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए। मृतक के पांच बेटे और एक बेटी है।
चौकी इंचार्ज एनडीए अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। तथा शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे विधिक कार्रवाई होगी।